जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने किया ग्रामीण अंचल में तूफानी जनसंपर्क भाजपा के राज में गरीबों मजदूरों और किसानों का जीना हुआ दुश्वार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी

*जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ के समर्थन में*
*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने किया ग्रामीण अंचल में तूफानी जनसंपर्क*
*भाजपा के राज में गरीबों मजदूरों और किसानों का जीना हुआ दुश्वार ——- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी*
सिंगोली:- कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य पद के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ के समर्थन में रविवार सोमवार को दो दिवसीय दौरा कर सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने आदिवासी अंचल के रामपुरिया, परीछा,कोज्या, देवपुरिया, माना, कानोड़, नयागांव, अंबा, परलाई, प्रेमपुरा, पटियाल, बोहडा, धोगवा, खेड़ा मांडलचा, नयागांव, जराड, क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ को चुनाव चिन्ह तीर कमान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र में विकास करा सकती है भाजपा झूठ नफरत जनता को बरगलाने की राजनीति करती है भाजपा को गरीब मजदूर और आम जनता से कोई सरोकार नहीं है भाजपा के राज में महंगाई आसमान छू रही है बेरोजगारी क्षेत्र और प्रदेश में व्याप्त हैं श्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी है उन्होंने कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए कहा की कांग्रेस के हमारे नेता कमलनाथ ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ किया उन्होंने गरीबों की चिंता करते हुए कन्या विवाह सहायता राशि को दोगुना किया आम लोगों को राहत देते हुए उन्होंने जितनी बिजली उतना बिल योजना को लागू किया विधवा और वृद्धा पेंशन मैं वृद्धि कर माता और बहनों को आर्थिक रूप से संबल देने का कार्य किया है कांग्रेस की सरकार ने जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोर माफियाओं के विरुद्ध शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान चलाया ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो उससे भी महत्वपूर्ण कार्य हमारे प्रदेश के नेता कमलनाथ ने क्षेत्र के किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में नीमच जिले को चंद दिनों में मेडिकल सौगात देने का कार्य किया है लेकिन इसे विडंबना कहा जाएगा कि चार वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक मेडिकल कालेज की सौगात नीमच को नसीब नहीं हो पाई श्री जोशी ने कहा कि आज किसान परेशान है खाद बीज के दाम आसमान छू रहे हैं मनमाने बिजली बिल किसानों और आम जनता को थमाये जा रहे हैं रोजमर्रा की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है महंगाई अपने चरम पर है भाजपा के राज में गरीबों मजदूरों किसानों का जीना दुश्वार हो गया है उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव में 75% जगहों पर कांग्रेस पार्टी को सफलता मिली है वे भी कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दें दौरे के दौरान बाबूलाल धाकड़, छीतमल धाकड़, रमेशचंद्र सेन शंभूलाल भील तेजमल भील चंद्रा जी भील अंबालाल भील भागचंद गंगाराम भील प्रभुलाल आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता दौरे में साथ थे