नीमच

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में किया तूफानी जनसंपर्क ग्रामीणों का मिला भरपूर आशीर्वाद

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने  किया क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मैं तूफानी जनसंपर्क ग्रामीणों का मिला भरपूर आशीर्वाद

आपका आशीर्वाद और विश्वास सुनिश्चित करेगा क्षेत्र का विकास —–जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (एक)

सिंगोली:- जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक एक से सदस्य पद हेतु भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने रविवार को वार्ड क्षेत्र के कछाला,कबरीया,खेडामांदलचा, पीपलीखेड़ा, ताल, पाटन,चल्दूं, अथवा, में प्रभावी जनसंपर्क किया इस दौरान श्रीमती धाकड़ को ग्रामीण मतदाताओं ने अपार जन समर्थन देते हुए पतंग चुनाव चिन्ह के निशान पर मोहर लगाकर विजयी बनाने का संकल्प लिया जनसंपर्क के दौरान श्रीमती धाकड़ ने मतदाताओं से कहा कि आपका आशीर्वाद और विश्वास सुनिश्चित करेगा क्षेत्र का विकास आज मैं आप लोगों के बीच आपका आशीर्वाद लेने आई हूं मैं आप लोगों को आश्वस्त करती हूं कि मुझ पर किया गया आपका विश्वास ही क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेगा आपके विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगी इतना मैं आप लोगों को आश्वस्त करती हूं उन्होंने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित महिला पुरुष मतदाताओं से क्षेत्र के समुचित विकास के लिए और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए वे अपना अमूल्य मत पतंग चुनाव चिन्ह के निशान पर देकर आशीर्वाद प्रदान करें और क्षेत्र के विकास में योगदान दें श्रीमती जानी बाई धाकड़ के जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम आडवाणी, शंभूलाल धाकड़, पूर्व सरपंच राधेश्याम मेघवंशी परलाई, सरपंच प्रकाशचंद धाकड़ किशनपुरा, सहित भाजपा कार्यकर्ता दौरे के दौरान साथ थे।

Related Articles

Back to top button