होम

जिला प्रशासन के द्वारा महात्मा गांधी दर्शन समिति की उपेक्षा से पदाधिकारियों में रोष व्याप्त, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियां रह गई धरी की धरी

जिला प्रशासन के द्वारा महात्मा गांधी दर्शन समिति की उपेक्षा से पदाधिकारियों में रोष व्याप्त

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियां रह गई धरी की धरी

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री के चित्तौड़गढ़ में विभिन्न स्थानों के लोकार्पण को लेकर सैंती स्थित राजीव गांधी पार्क मैं मूर्ति अनावरण के बाद  प्रताप नगर चौराहे पर पूर्व विधायक स्वर्गीय शौभराजमल नेबनानी के आवास पर विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का आना तय था। पर एन वक्त पर कार्यक्रम में फेरबदल किया गया राजीव पार्क एवं अन्य उद्घाटन को निरस्त करते हुए प्रताप नगर चौराहे पर  आवास पर जब नहीं आने का पता पड़ा तो वहां पर मौजूद 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिक एवं विभिन्न समाज के संगठनों के व्यक्तियों के चेहरो पर मायूसी छा गयी। सुबह से ही  नेबनानी आवास पर स्वागत द्वार एवं विभिन्न लोगों का आना-जाना बना हुआ था हमेशा की तरह इस बार भी  मुख्यमंत्री का आना लगभग लगभग तय था। पर वापसी में पाली में एवं जोधपुर में प्रशिक्षण शिविर में समय तय होने के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। यह जानकारी देते हुए डॉ गोपाल सालवी ने बताया कि गांधी वाटिका में भी जिला प्रशासन के द्वारा महात्मा गांधी दर्शन समिति की उपेक्षा की गई जिसको लेकर भी अधिकांश पदाधिकारियों में रोष देखा गया। समिति के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह बताया गया है कि गांधी वाटिका के उद्घाटन के समय स्काउट गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस के महाविद्यालय छात्रों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन एवं लघु सांस्कृतिक आयोजन किया जाना था ।आज के इस स्वागत आयोजन में कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत, राशमी ब्लॉक संयोजक गोवर्धन सिंह गिलंलूडिया, निंबाहेड़ा ब्लॉक संयोजक महेश कुमारधूत, रामचंद्र मीणा,बिहारी लाल सोलंकी, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक संयोजक डॉ गोपाल सालवी,ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल खटीक, अंबालाल शर्मा, बिलाल हुसैन लोहार बालकिशन धूत, गांधी प्रशिक्षण शिविर प्राप्त छात्रा रवीना जाट, सपना खटीक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button