जीवन में मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर

*जीवन में मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है — कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर*
सिंगोली:- जीवन में मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है खेल जीवन का एक हिस्सा है हमें खेल को खेल भावना अपनेपन की भावना के साथ खेलना चाहिए उक्त बातें कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष और किसान नेता राजकुमार अहीर ने स्वामी विवेकानंद खेल मैदान झांतला मैं आयोजित 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही श्री अहीर ने कहां की जीवन में महत्व लक्ष्य का सही निर्धारण कर कार्य करें तो निश्चित ही सफलता प्राप्त की जा सकती है ग्राम झांतला में आयोजित क्रिकेट का यह टूर्नामेंट किसी जिला स्तरीय टूर्नामेंट से कम नहीं है यहां के क्रिकेट प्रेमियों में जो खेल के प्रति जज्बा लगन व मेहनत है वह एक दिन निश्चित ही नए आयामों को प्राप्त करेगी श्री अहीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभाएं हैं लेकिन गरीबी संसाधनों की कमी व पर्याप्त मार्गदर्शन प्रोत्साहन नहीं मिलने से अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाती है ऐसी प्रतिभाएं जो आगे बढ़ना चाहती है उन्हें किसी प्रकार की अगर कोई कमी महसूस होती है तो हमसे जो होगा हम उस को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेंगे इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष माणक जैन प्रकाश पटेल पूर्व सरपंच राधेश्याम धाकड़ शेहणातलाई भाजपा युवा नेता प्रेमप्रकाश धाकड राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों का समिति अध्यक्ष गोपाल धाकड़ विनोद धाकड़ काका लाभचंद धाकड़ सरवन सेन भेरूलाल धाकड़ शिवलाल धाकड़ पूरणमल धाकड़ आदि द्वारा स्वागत सत्कार किया गया टूर्नामेंट कार्यक्रम के दौरान खेल मैदान पर बड़ी संख्या में आसपास ग्रामीण अंचल के खेल प्रेमी और पुणे मेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे