होम

झांतला में नवयुवक कला मंडल के तत्वाधान में आयोजित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का खेल वीर तेजाजी महाराज को सबसे बड़े गौ रक्षक व भगवान शिव का गयारवा अवतार माना गया बालकिशन धाकड़ कांग्रेस नेता

*झांतला में नवयुवक कला मंडल के तत्वाधान में आयोजित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का खेल* 

 

*वीर तेजाजी महाराज को सबसे बड़े गौ रक्षक व भगवान शिव का ग्यारहवा अवतार माना गया — बालकिशन धाकड़ कांग्रेस नेता*

 

सिंगोली । वीर तेजा सत्यवादी वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता है । उन्हें शिव का ग्यारह अवतारों मेसे एक माना जाता है और राजस्थान , मध्यप्रदेश , गुजरात, उत्तरप्रदेश ओर हरियाणा आदि राज्यो में देवता के रूप में पूजा जाता है । यह बात कांग्रेस नेता बाल किशन धाकड़ ने बोली वे झांतला नई आबादी में  नव युवक कला मंडल के तत्वाधान में तेजाजी महाराज खेल के अवसर पर श्रद्धालुओ को सम्बोधित कर रहे थे

कांग्रेस नेता श्री धाकड़ ने तेजाजी महाराज को मध्यप्रदेश , राजस्थान और गुजरात के प्रसिद्ध सिद्ध पुरुष होना बताया उन्होंने तेजाजी को राजस्थान के 6 चमत्कारित सिद्धो मेसे एक तेजाजी महाराज ओर यह सबसे बड़े गौ रक्षक के रूप में माने गये श्री धाकड़ ने कोरोना के बाद गौवंश में फैली लमपी वायरस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए तेजाजी महाराज से हाथ जोड़कर जल्द बीमारी से निजात दिलाने का कामना  वही आमजन व क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति के लिए तेजाजी महाराज से मनोकामना की 

नवयुवक कला मंडल से मिली जानकारी अनुसार तेजाजी महाराज का खेल समस्त झांतला ग्रामवासियो के आर्थिक सहयोग से 5 दिवसीय खेल का आयोजन किया जा रहा है

तेजाजी महाराज का खेल मंचन से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है तेजाजी एवं खेल का रोल करने वाले कलाकारो ने अपना शानदार पर्दशन कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया

कलाकारों द्वारा शानदार पर्दशन को लेकर नन्हे मुंन्हे युवा बुजर्ग महिलाओ द्वारा खेल प्रारंभ से तेजाजी महाराज के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज रहा है

Related Articles

Back to top button