नीमच

टाटा सोलर पावर भगवानपुरा द्वारा लैब ऑन बाइक कार्यक्रम का शुभारंभ

*टाटा सोलर पावर, भगवानपुरा द्वारा लैब ऑन बाइक कार्यक्रम का शुभारम्भ*

डीकैन – टाटा सोलर पावर भगवानपुरा, नीमच द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव कटिबद्ध है। इसी के परिपालन में संस्थान द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक एवं विकास कार्यो का निष्पादन किया जाता रहा है। टाटा सोलर पावर प्लांट हेड श्री नीतेश पारिख एवं सीएसआर मैनेजर श्री वरूण चतुर्वेदी का यही ध्यैय है कि सोलर पावर प्लांट की प्रगति के साथ-साथ प्लांट के आसपास के गांवों का भी समग्र विकास हो और इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए टाटा सोलर पावर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत् आज दिनांक 09/07/2022 को शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालय डीकेन के प्रांगण में टाटा सोलर पावर के सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत सहयोगी संस्था अगस्ता इंटरनेशनल फाउंन्डेशन, बैंगलौर द्वारा लैब ऑन बाइक प्रोग्राम का शुभारम्भ एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा सोलर पावर के जोनल हेड श्री बिनोय कलारिया, प्रोजेक्ट हेड सिंगोली श्री राजेश जगानी, श्री महाबीर कुमार, प्लांट हेड भगवानपुरा श्री नीतेश पारिख, श्री विवके बिशेन इंजीनियर, श्री हर्षित चौहान इंजीनियर, विद्यालय प्राचार्य श्री गिरधारी लाल जी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्चागत अगस्ता इंटरनेशनल फाउंन्डेशन श्री मुकेश कुशवाहा द्वारा पुष्प गुच्छ भेटकर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में लैब ऑन बाइक प्रोग्राम का रिबन काटकर शुभारम्भ किया साथ ही उपस्थिति अघ्यापकों से उक्त कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के सम्बोधन में श्री जगानी द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक लाभ लेने एवं पढाई के दौरान प्रश्नोत्तर अवश्य करें इसके उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कलारिया द्वारा बच्चों को लैब ऑन बाइक प्रोग्राम से बच्चों को पढाई का माहौल अच्छा होगा एवं बच्चों को पुस्तको की अपेक्षा चित्रण के सरल भाषा के माध्यम से अधिक ज्ञान अर्जित होगा साथ ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य श्री गिरधारी लाल अहिरवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। अन्त में अतिथियों द्वारा विज्ञान मेले में भ्रमण कर विज्ञान मॉडलों के बारे में बच्चों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की मेले के दौरान कुल 19 मॉडल जिसमें (मानव शरीर, मानव कंकाल, जनरेटर, बल, स्टीम इंजन, सोलर पैनल आदि) विषयों के साथ 22 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में कन्या हाई स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालय डीकेन के 350 बच्चों ने इस विज्ञान मेले का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन बायफ संस्था के परियोजना अधिकारी श्री आर0जी0 गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालय डीकेन के श्री मनोहर पाटीदार, श्री हीरालाल बारीेलिया, रंजना पाराशर, सीमा शर्मा, अरूण जोशी, पूजा बोहरा, शुभाएला भाटी, टाटा सोलर पावर सामाजिक उत्तरदात्वि के कार्यो की सहयोगी संस्था अगस्ता इंटरनेशनल फाउंन्डेशन श्री दीपक सैनी, श्री अश्वनी कुशवाहा, नितिन पटेल का अहम् योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button