नीमच

डाकविभाग लाया है मात्र 399 रूपये के खर्च में लाया 10 लाख की बीमा पॉलिसी

 

रामपुरा

मुकेश राठौर

भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 399 रूपये सालाना कीमत पर बीमा पॉलिसी जारी की है। अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु क्लेम से लेकर अस्पताल में इलाज तक के लिए तुरंत राशि मुहैया करने, बच्चों की पढाई के लिए अलग से राशि देने का बंदोबस्त भी है।

 

इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग भंग होने या लकवा होने की स्थिति में 10 लाख रूपये तक का क्लेम प्रदान किया जायेगा | दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रूपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रूपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक 1 हजार रूपये भी प्रतिदिन किये जायेंगे यदि बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम रूपये 25 हजार तक का परिवहन खर्चा भी दिया जायेगा और यदि दुर्भाग्य से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत रूपये पांच हजार अंतिम क्रियाकर्म के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा है। इसके साथ ही बीमाधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि 10 लाख रुपयों के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख रूपये अलग

 

से देने का प्रावधान है। इस योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाकघरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मंदसौर एवं नीमच जिले के आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर अपना स्वयं का और अपने परिवार जन का बीमा करवा कर इस महती योजना का लाभ ले

Related Articles

Back to top button