होम

डेढ क्विंटल अवैध मादक पदार्थ पकडने में नयागाव पुलिस को मिली सफलता | The News Day

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं अअपु जावद श्री अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री राजेशसिंह चैहान के नेतृत्व में चैकी प्रभारी नयागाव उ.नि. सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत डेढ क्विंटल डोडाचूरा एवं कार सहित दो तस्कर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.12.2021 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-नयागाव हाईवे रोड जाट होटल के सामने वाहन चैकिंग के दौरान नीमच तरफ से एक काले काॅच की कार पर्दे वाली जिसका नम्बर आर.जे.-06-सीडी-9048 को आते दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका व कार की तलाशी के दौरान ईको कार के अंदर कपडो के 06 बोरों की तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी एक क्विंटल पचास किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी बाबू पिता अन्नानूर मोहम्मद मंसूरी निवासी भीलवाडा, बलवंतसिंह पिता भंवरसिंह निवासी भीलवाडा को मौके पर गिरफतार कर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 634/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रातों एवं रिसीवर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किय जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में सउनि शिवलाल कलमी, प्र.आर. 75 प्रशान्त जयन्त, प्र.आर. 656 सुरेन्द्रसिंह, आर. 503 वीरेन्द्रसिंह, आर. 556 देवीलाल डिगा, आर. 227 तेजसिंह, आर. 135 बलराम पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

Source link

Related Articles

Back to top button