होम

डॉ त्रिगुणातीत जैमिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी में देंगे व्याख्यान

डॉ त्रिगुणातीत जैमिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी में देंगे व्याख्यान

21 दिसंबर 2022 बुधवार को संगीत विभाग जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

“संगीत और योग का अंतर संबंध” विषय पर पर आधारित संगोष्ठी में देश की जानी-मानी हस्तियों का होगा संगम”

चित्तौड़गढ़ (अमित कुमार चेचानी) ।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के संगीत विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 21 दिसंबर 2022 बुधवार को प्रातः 10:00 से 5:30 तक आयोजित होगी। मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट विभाग की डीन प्रोफेसर (डॉ) चित्रलेखा सिंह ने  हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि संगीत और योग का अंतर्संबंध विषय पर आधारित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के कई जाने माने संगीतज्ञ भाग लेंगे।  जिसमें मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट विभाग अंतर्गत संगीत विभाग के प्रो. (डॉ) त्रिगुनातीत जैमिनी भी इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।  जिसमें संगीत व योग का दैनिक जीवन में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है विषय पर वृहद चर्चा करेंगे।
फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी जानकारी दी कि डॉ जैमिनी द्वारा नाद योग दर्शन पर  हॉलैंड गवर्नमेंट ओ एच एम चैनल ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है  डॉ जैमिनी इस विषय के विशेषज्ञ  हैं। इन्हें इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ रूप में आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि प्रोफेसर (डॉ) त्रिगुणातीत जैमिनी कई बार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न आयोजनों में भाग ले चुके हैं और डॉक्टर जैमिनी के सितार की धुन देश विदेशों में कई कार्यक्रमों में गुंजायमान हो चुकी है।  इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया व कुलपति डॉ आलोक मिश्रा  व  अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामना प्रेषित की है।

konya escort

Related Articles

Back to top button