*डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अजाक्स तहसील रामपुरा की बैठक का आयोजन*

रामपुरा
आज दिनांक 20/03/22 रविवार को गेस्टहाउस रामपुरा में विश्वरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से अतिथि के रूप में अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री आर.पी. मेघवाल,श्री बी.एल.आर्य(सम्भागीय सचिव), नाजी जिला अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी रहे।बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम विधिवत रूप से शरुआत की गई।अतिथि परिचय के साथ ही स्वागत किया गया।श्री मेघवाल द्वारा 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती को जिले स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की ओर श्री आर्य और नंदकिशोर जी द्वारा भी बाबा साहेब की जयंती मनाने के सम्बंध में चर्चा की गई।तहसील अध्यक्ष श्री राजाराम मेघवाल ने बाबा साहेब की जयंती को विस्तृत ओर बड़े पैमाने पर मनाए जाने के लिए विचार रखे।वहां उपस्थित सभी साथियों द्वारा जयंती को लेकर कई सुजाव बताए गए।इस कार्यकर्म में नंदलाल जांगड़े,एम.पी.अहिरवार, आर.एस.अहिरवार, भेरूलाल राठौर,कैलाश चौहान,भूपेश गिदोलिया,अजबसिंह बामनिया,कुंदन धुलिया, बापूलाल मालवीय,गोरधन धुलिया,तेजमल गोड,नाथूलाल सोकरिया,जगदीश राईकुंवर,श्यामलाल वर्मा,भगवान राईकुंवर,किशन गोड,रामकरण सूर्यवंशी,नितेश धुलिया,किशन जेनवार आदि साथी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन एम पी अहिरवार ने किया।अंत मे चाय सल्फाहर कर आभार भूपेश गिदोलिया द्वारा व्यक्त किया गया।