डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर नमो ग्रुप व वाल्मीकि समाज ने दी श्रद्धांजलि

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर .की पुण्यतिथि 6 दिसंबर महापरिनिर्वाण दिवस के पावन पवित्र अवसर पर सायं 6 बजे बजे अम्बेडकर सर्कल पर नमो ग्रुप जिला नीमच व वाल्मीकि समाज जिला नीमच के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में मोमबत्ती प्रज्वलित कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों पर बल देते थे। उनका मानना था कि व्यक्ति को न सिर्फ अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक होना चाहिए, अपितु उसके लिए प्रयत्नशील भी होना चाहिए।
वाल्मीकि समाज के एडवोकेट शशि कुमार कल्याणी ने बताया कि सामाजिक समरसता व समाज उत्थान के लिए बाबा साहेब हमेशा प्रयत्नशील रहे है। एक मजबूत संविधान देकर सभी को समान अधिकार दिए है।
इस अवसर पर नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, वाल्मीकि समाज के एडवोकेट शशि कुमार कल्याणी (पार्षद), नमो ग्रुप युवामोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया, करण नकवाल (युवा शक्ति), रोहित नरवाले जिलाध्यक्ष महादलित परिसंघ, अजय जी बारसे, गौ सेवा दल के गौ सेवक मितेश अहीर, नमो ग्रुप महिलामोर्चा जिला महामंत्री सावित्री जी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष ममता जी तिवारी, महेश घेघट, राहुल सार्स, राकेश चुटैल,शशांक सार्स,यश पथरोड,बिट्टू चौहान, शैलेंद्र घेंघट, दीपेश पथरोड़ पथरोड, राजदीप आर्य, शुभम नरवाले,अलोक नकवाल, करण पथरोड, कुन्दन पंवार, सहिल गहलोत, , अजय जैसवार, हार्दिक चौधरी, विनोद चौहान, नेपाल सिंह, रजत कछावा, राहुल यादव, ललित पाटीदार, राहुल खराडी, शुभम नामदेव आदि सदस्य उपस्थिति रहे।