नीमच
तड़के छोटे तालाब में छलांग लगाकर की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

रामपुरा-:आज तड़के अफरोज पिता फिरोज निवासी भानपुरा 30 वर्ष मानसिक रूप से विकसित था जिसे उसके परिजन लाल बाग स्थित जलाल शाह बाबा की दरगाह पर ठीक होने के लिए रख रखा था लेकिन आज सवेरे उसने दरगाह छोड़कर नगर स्थित छोटा तालाब जानबूझकर तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली इसे बीज बचाओ के लिए एक व्यक्ति आया था उसनके हाथ पर काट कर अपने आप को छुड़ाकर तालाब में छलांग लगा दी आत्महत्या की डायल 100को प्रातः 6:00 बजे सूचना दी मौके पर पुलिस 7:00 बजे के लगभग पहुंची समाचार लिखे जाने तक मृतक को तलाब से निकालने की प्रक्रिया जारी थी