नीमच
तेंदुए का आतंक से लोग भयभीत वन विभाग का अमला जूटा तेदुओ को पकड़ने में

रामपुरा तहसील में पठारी क्षेत्र पर तेंदुए का आतंक इन दीनों पर चल रहा है वहीं गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में चिता प्रोजेक्ट के तहद अभ्यारण में जंगली जानवर शेर चिंता जैसे जानवरों को लाए जाने का प्रयास चल रहा है वही बसे गांव रावली कुड़ी हामा खेड़ी डायली जैसे अनेक गांव में वन विभाग ने सूचना पत्र जारी कर गांव को खाली कराने के निर्देश भी दिए हैं ऐसी स्थिति में एक चिता संपूर्ण क्षेत्र में आतंक मचा रहा है वन विभाग की टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है वह पकड़ में नहीं आ रहा है यह रस्मय है एक और ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों में भय पैदा है दूसरी और चीते आतंक मचाए हुए हैं। वन विभाग की टीम चीते की पकड़ने के लिए मुस्तैद है। लेकिन चिता नही पकड़ा जा रहा है ए ऐसी स्थिति में ग्रामीण जन भयभीत है