नीमच

तेंदुए का आतंक से लोग भयभीत वन विभाग का अमला जूटा तेदुओ को पकड़ने में

Screenshot 20230413 120430 WhatsApp e4b452b7रामपुरा तहसील में पठारी क्षेत्र पर तेंदुए का आतंक इन दीनों पर चल रहा है वहीं गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में चिता प्रोजेक्ट के तहद अभ्यारण में जंगली जानवर शेर चिंता जैसे  जानवरों को लाए जाने का प्रयास चल रहा है वही बसे गांव रावली कुड़ी हामा खेड़ी डायली जैसे अनेक गांव में वन विभाग ने सूचना पत्र जारी कर गांव को खाली कराने के निर्देश भी दिए हैं ऐसी स्थिति में एक चिता संपूर्ण क्षेत्र में आतंक मचा रहा है वन विभाग की टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है वह पकड़ में नहीं आ रहा है यह रस्मय है एक और ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों में भय पैदा है दूसरी और चीते आतंक मचाए हुए हैं। वन विभाग की टीम चीते की पकड़ने के लिए मुस्तैद है। लेकिन चिता नही पकड़ा जा रहा है ए ऐसी स्थिति में ग्रामीण जन भयभीत है

Related Articles

Back to top button