थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश चार कंप्यूटर सेट के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
चार कंप्यूटर सेट के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ /जिले के अरनोद थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार कंप्यूटर सेट के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।अरनोद थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अरनोद थाना अधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ कम्प्युटर सेट के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राव ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 को प्रार्थी दुर्गाशंकर पिता झमकलाल डागी निवासी चुपना ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि ग्राम चुपना मे बैंक ऑफ बडौदा शाखा चुपना के पास ई मित्र एव आर एस सी आई टी कम्प्युटर सेन्टर की दुकान संचालित करता हु 22 दिसंबर 2021 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के पिछे जो लकड़ी का किवाढ तोडकर दुकान में प्रवेश कर दुकान मे पढे 4 कम्प्युटर पुरा सेट सहित एक लेपटॉप ऐसार कम्पनी का उक्त अज्ञात चोर चुराकर ले गये मै प्रार्थी सुबह दुकान पर गया तो उक्त घटना का पता चला रिपोर्ट दर्ज करने के बाद नौगामा चौकी के हेड कांस्टेबल वासुदेव द्वारा उक्त मामले में जांच शुरू की गई । जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अधिकारी अरनोद द्वारा घटना कार्य करने वाले शातिर अपराधियों पर अनुसंधान अधिकारी हेड कांस्टेबल वासुदेव द्वारा मुखबिर तंत्र तथा साइबर सेल कांस्टेबल रमेश चंद्र के सहयोग से चुप ना में स्थित दुकान से चोरी करने के मामले में अभियुक्त राकेश पिता प्रभुलाल मीणा ,राजमल पिता शंकरलाल मीणा, राहुल पिता मन्सुख लाल मीणा, ईश्वरलाल पिता प्रभुलाल मीणा, बदामीलाल पिता नाकुडा मीणा निवासी जरबालिया थाना घंटाली को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया साथ ही चोरी किए गए कंप्यूटर सेट व चोरी करने के दौरान काम में ली गई एक मोटरसाइकिल होगी बरामद की अभियुक्तगण राकेश तथा बादामी लाल मीणा के विरूद्ध पुर्व में भी इस प्रकार के चोरी के प्रकरण थाना सालमगढ़ में दर्ज है.