होम

दाऊदी बोहरा समाज पहुंचा महाकाल की बारात की अगवानी करने

रामपुरा महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि पर निकलने वाले बाबा महाकाल की शाही सवारी बारात बड़े धूमधाम से काल भैरव मठ काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर के राजस्थान लालबाग पहुंची जहां पर दाऊदी बोहरा समाज के समाज जनों द्वारा भगवान महाकाल की शादी बारात का आत्मीय स्वागत कर बाबा के श्री चरणों में पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर अली असगर बारूद वाला मुस्तफा मदेह मुर्तजा होटल वाला अकबर भाई मश्वरी हुसैन भाई आदि दाऊदी बौहरा समाज एवं महाकाल उत्सव समिति के सदस्य की उपस्थिति में सदस्यों का भी स्वागत किया

Source link

Related Articles

Back to top button