दिव्यांग जनों का शिविर हुआ संपन्न!

दिव्यांग जनों का शिविर हुआ संपन्न! रामपुरा– शासन की योजना अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शासकीय अस्पताल रामपुरा में दिव्यांग जनों का शिविर आयोजित किया गया lशिविर का शुभारंभ न.पअध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन जागीरदार एवं पूर्व न.प उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि दीपेश सारु द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में लगभग 40 पंजीयन हुए एवम 33 मरीजो को चिंहित किया गया साथ ही राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अंतर्गत 2 वृद्ध जानो को चयनित किया गया इसके लिए उज्जैन से आए डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की एवं आवेदन लेकर विभाग द्वारा चिन्हित नागरिकों को सहायक उपकरण एवं कृतिम अंग निशुल्क देने का कार्य शिविर में किया गया ।शिविर में जहां डॉक्टर की टीम ने सराहनीय कार्य किया ,वही विभाग द्वारा भी शिविर में सक्रीम भूमिका निभाई, साथ ही नगर परिषद की पूर्ण व्यवस्था एवं कर्मचारी गणों का भी सराहनीय योगदान रहा