दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची मानवता की सेवा है संत श्री केदार जी महाराज रतनगढ़ में नेत्र शिविर में 295 मरीजों के पंजीयन व दवा वितरण के साथ ही 92 मरीज निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित
*दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची मानवता की सेवा है- संत श्री केदार जी महाराज*
*रतनगढ मे नेत्र शिविर मे 295 मरीजों के पंजीयन व दवा वितरण के साथ ही 92 मरिज नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित*
रतनगढ़:- श्री गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति रतनगढ़ के तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल बुधवार को श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 295महिला पुरुष नेत्र रोगी शिविर में लाभान्वित हुए। एवं इस अवसर पर दूर- दराज से आए 92 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया
*दिप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ*-इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ कैदार जी महाराज खामौर भीलवाड़ा के द्वारा भारत मां की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संत श्री ने उपस्थित शिविर में दूरदराज से आए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीन दुखियों एवं पीड़ितों की की सेवा ही सच्ची मानवता की सेवा है। श्री गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति के इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर के आयोजन से कई ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा एवं जिन की दुआएं मिलेगी वह हमेशा अनमोल होती है यही सच्ची मानवता की सेवा है समिति के सदस्य सदैव ऐसे जन कल्याण के कार्य करते रहें यही सच्ची मानवता की भलाई है इस अवसर पर संत श्री ने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सत्य सेवा एवं सदैव धर्म के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। शिविर में रतनगढ़, देहपुर, नारदा, बागपुरा,जाट, धनगांव, राजौर, गरवाडा, आलोरी, सरवानिया महाराज, खजूरिया, जावदा, बेंगू, रामनगर, रावतभाटा, नीमच सहित कई स्थानों के सैकड़ों महिला पुरुषों ने अपनी जांच परीक्षण करवाया।इस अवसर पर गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति के ओमप्रकाश मूंदड़ा, विमल व्यास,बंटु टैलर,सुनिल बैरागी, बालकृष्ण सोनी, धीरज व्यास,निटू पाराशर, प्रहलाद सोनी उस्ताद, अनिल सोडानी, हिम्मत जैन,निर्मल मीणा, हरिश माली,लक्ष्मण सोलंकी, अखिलेश खटोड, जीवन चारण,टिकम डॉक्टर राजू माली कमलेश अग्रवाल किशोर कुमावत हिम्मत जैन एसपी व्यास रिंकू सरदार सहित अन्य कई समिति के सदस्यों ने पदाधिकारी जनों ने उपस्थित उपस्थित रहकर शिविर में अपनी सेवाएं दी।संत श्री कैदार जी महाराज एवं सभी चिकित्सकीय दल का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
295 नेत्र रोगियों का किया गया जांच परिक्षण,92 हुए ऑपरेशन के लिए चयनित*-इस अवसर पर आयोजित नेत्र शिविर मे श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के दल में वरिष्ठ चिकीत्सक डा.
देवीसिंह चंद्रावत, महिला चिकित्सक दिपिका विरवाल, दीपक दमानी राजेश पाटीदार, अभिषेक पाटीदार,विनय मालवीय, राहुल राजपूत, अरविंद पाटीदार, अर्जुन राठौर, अजय पाटीदार, पुष्पेंद्र मकवाना आदि चिकित्सकीय टिम द्वारा नजर, चश्मे, काला पानी, मोतिया बिंद,नासूर आदि की जांच निःशुल्क की गई जिसमे कुल 295 महिलाओं एवं पुरुषों की जांच की गई जिसमे से 92 रोगियो को नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयनित किया गया। शिविर आयोजन समिति के ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि जाँच के पश्चात आपरेशन के लिए चयनित सभी 92 मोतियाबिंद के मरीजों मे से 38चयनित मरीजों को शिविर समाप्ति के पश्चात मंदसौर के लिए बस से रवाना किया गया। बाकी बचे मरीजों को भी राधाकृष्ण मंदिर सब्जी मंडी रतनगढ से दिनांक 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को दो शिफ्ट मे श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर निःशुल्क बस द्वारा ले जाया जाएगा चयनित सभी मरिजो को ऑपरेशन कराकर पुनःबस द्वारा रतनगढ़ छोड़ा जाएगा। सभी मरीजों एवं उनके साथ एक अटेंडर का खाने पीने रहने आपरेशन व आवागमन की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा निःशुल्क रहेगी
*इनका भी रहा सराहनीय योगदान*-आयोजित निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास, सुरेश साहू,डॉ. बिलाल मंसूरी, रामपाल सोलंकी, दिलीप व्यास, जयपालसिंह राजपूत, आशीष लढा,शांतिलाल गुर्जर,अमितसिंह राजपूत, कैलाश माली, कमल शर्मा, आदी की सेवा भी सराहनीय रही।