नीमच

धरणीधर बलराम जयंती पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ ने मरीजों को किए फल वितरित उपचाररत मरीजों से पूछी कुशलक्षेम हर तरह के सहयोग का दिलाया भरोसा

*धरणीधर बलराम जयंती पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ ने मरीजों को किए फल वितरित*

*उपचाररत मरीजों से पूछी कुशलक्षेम हर तरह के सहयोग का दिलाया भरोसा*

सिंगोली। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम की जयंती के उपलक्ष में युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ (लाडपुरा) ने समाज के युवको के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचाररत मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को फल फ्रूट का वितरण किया। उन्होंने मरीजो से उनकी कुशलक्षेम पूछी इस अवसर पर युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्री धाकड़ ने स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी भर्ती मरीजों से प्राप्त की और कहा कि उन्हें इलाज के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस हो और कोई भी आवश्यकता पढ़ने पर उन्हे हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि वे हर संभव मदद के लिए सेवा में उपलब्ध रहेंगे
इस अवसर पर धाकड़ समाज के बाबूलाल धाकड़, सोनू धाकड़, फूलचंद धाकड़, रामगोपाल धाकड़, सूरजमल धाकड़, शिवलाल धाकड़, लाभचंद धाकड़, राकेश धाकड़, कुश धाकड़, सहित कई युवा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button