होम
नंदी ने पिया पानी मंदिर में हुआ चमत्कार, महिलाओं की लग गई भीड़

रामपुरा के जगदीशमंदिर में नंदी महाराज ने पानी पिया शहर में हुआ चमत्कार नंदी पी रहे हैं पानी प्राचीन काल से हमारा देश चमत्कारों से भरपूर है यहां नित्य नए चमत्कार होते रहते हैं जिसे सुनने में हमें आश्चर्य लगता है लेकिन यह सत्य है आज शनिवार दोपहर को अचानक नंदी भगवान की पूजा करते समय कटोरी से पानी पिलाया गया तो एक कटोरी पानी पी गए देखते ही देखते मोहल्ले में एक चमत्कार सा लगा हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो हकीकत नजर आई यहां पर उपस्थित ओम प्रकाश सेन ने बताया कि अचानक उनके मन में आया तो नदी को पानी पिलाने लगे नंदी ने पानी पिया इस चमत्कार से आश्चर्य हो रहा है। देखते ही देखते रामपुरा में भक्तों की भीड़ लगने लगी और अपने हाथों से कटोरी लेकर भक्त पानी पिला रहे थे।