होम

नई शिक्षा नीति के विषयों को लेकर आयोजित हुआ आचार्य अभ्यास वर्ग 🚩🚩 🟣 रामपुरा में आयोजित हुआ रामपुरा कुकड़ेश्वर गांधीसागर मोरवन के आचार्य दीदियों का सँयुक्त आचार्य अभ्यास वर्ग

🚩🚩 🟣
रामपुरा निप्र – रामपुरा के सरस्वती शिशु मंदिर में आज रामपुरा कुकड़ेश्वर गांधीसागर मोरवन के आचार्य दीदियों का सँयुक्त अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ जिसमे चारो विद्यालयों के 48 आचार्य दीदियों ने सम्मिलित होकर नई शिक्षा नीति पर आधारित गतिविधियां सीखी जिसका लाभ विद्यालय के भैया बहिनो को मिलेगा !
🌷वर्ग का प्रारम्भ शारीरिक सत्र से हुआ जिसमें गांधीसागर के प्राचार्य श्री विनोद जी धनोतिया ने विद्या भारती की 10 मिनिट की व्यायाम श्रखंला एव योग व्यायाम का अभ्यास करवाया !
🌷उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती के पूजन के साथ शुरुआत हुई मंचासीन श्री महादेव जी यादव ( विभाग समन्वयक मन्दसौर विभाग ) श्री रमेश जी शर्मा ( अध्यक्ष आदर्श बाल शिक्षण समिति ) श्री विजय जी शर्मा ( सचिव आदर्श बाल शिक्षण समिति ) श्री ओमप्रकाश जी व्यास ( प्राचार्य कुकड़ेश्वर ) थे इस सत्र में वर्ग की योजना श्री महादेव जी यादव एवं वर्ग व्यवस्था संस्था प्राचार्य श्री प्रकाश जी धाकड़ ने रखी उद्घाटन सत्र का संचालन श्रीमती किरण खिंची दीदी ने किया !
🌷तृतीय सत्र में 4 समूहों में नई शिक्षा नीति आधारित विषय को सम्मिलित करते हुए TLM एवं लेसन प्लान का निर्माण किया गया भैया बहिनो को ICT का प्रयोग करते हुए किस प्रकार अधिकतम सहभागी बनाना इस विषय को समझाया गया आचार्य दीदियों ने विभिन्न गतिविधि करवाकर TLM एवं लेसन प्लान का निर्माण कर पढ़ाने का अभ्यास किया !
🌷चतुर्थ सत्र में सभी समूहों से आचार्य दीदियों ने एक्टिविटी करवाकर अपने विषय का लेसन प्लान प्रस्तुत किया ! अंत मे विभाग समन्वयक श्री महादेव जी यादव द्वारा एक्टिवटी करवाकर भैया बहिनो को किस प्रकार आधुनिक गतिविधि से जोड़ने का अभ्यास करें इस विषय पर आचार्य दीदियों को जोड़ने का प्रयास किया इस वर्ग में मोरवन विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण जी पुरोहित का भी सहयोग प्राप्त हुआ ! अंत मे कल्याण मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ !

Source link

Related Articles

Back to top button