नीमच
नगरपरिषद अध्यक्ष श्री जाट ने प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को सौंपी प्रथम किश्त

नयागांव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंदसौर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1 लाख 1 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया ।
उसी तारतम्य में नगर परिषद नयागांव में भी उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दिखाया गया। लाइव प्रसारण के पश्चात 9 हितग्राहियों को प्रथम किश्त का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद नयागांव के अध्यक्ष मुकेश जाट,उपाध्यक्ष एवं गणमान्य पार्षद एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नयागांव द्वारा आभार प्रकट किया ।