नीमच
नगरपालिका के सम्मेलन में मात्र 15 मिनट में 55 प्रस्तावों बहुमत से पास

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की आज 18 नवंबर को दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की शुरूआत जोरदार हंगामें के साथ। हंगामें के बीच ओएस ने प्रस्ताव पढ़े और सभी 55 प्रस्तावों को बहुमत से पास किया। इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने नपाध्यक्ष की आसंदी तक पहुंचने के लिए जाली पर चढ़ कर हंगामा किया। नपा की यह बैठक मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई। बैैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओं की गाड़ी का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। जब सीएमओ ने कांग्रेसी पार्षदों की बात सुनी इसके बाद हंगामा शांत हुआ।