नगरी निकाय चुनाव 2022 रतनगढ़ में नामनिर्देशन के छठे दिन रही चहल-पहल

नगरी निकाय चुनाव 2022 रतनगढ़ में नामनिर्देशन के छठे दिन रही चहल-पहल
रतनगढ़। नगरी निकाय चुनाव 2022 रतनगढ़ के रिटर्निंग कार्यालय टप्पा तहसील में नामनिर्देशन के छठवें दिन कार्यालय पर नामांकन फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की आवा-जावी रही आज दिनांक को कुल 10 नामांकन फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा कार्यालय में जमा किए गए ।इसी के साथ ही अभी तक कुल 19 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो हुवे हैं। नामनिर्देशन के साथ-साथ नगर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह जामरा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बास अली बोहरा, मास्टर ट्रेनर नटवरलाल छीपा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता सेंस कमेटी प्रभारी मनोहर लाल घोघलिया, सहायक सीमा सोलंकी एवं वार्ड प्रभारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं द्वारा नगर की महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
इसी के साथ ही ईवीएम मशीन का वार्डो में जाकर मशीन द्वारा मतदान के दिन अपने मत का उपयोग मशीन में किस प्रकार करना है यह संदेश भी दिया जाकर मतदाताओं में जागरूकता पैदा की जा रही है। जिससे नगरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके उक्त जानकारी नगरी निकाय चुनाव 2022 नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।