राजस्थान

निम्बाहेड़ा नगर के जिला अस्पताल में आयोजित ब्लाॅक हेल्थ मेले का जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष शारदा ने फीता काटकर किया शुभारंभ

प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, सहकारिता मंत्री आंजना की सर्वोच्च प्राथमिकता -पालिकाध्यक्ष शारदा आंजना एवं शारदा ने शिविर में दिव्यांगो को वितरीत किये प्रमाण पत्र

निम्बाहेड़ा

निम्बाहेड़ा में यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ब्लाॅक हेल्थ मेले का शुभारंभ राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री *श्री उदयलाल जी आंजना साहब* के निर्देश पर क्षेत्रवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाए एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन एवं जरूरतमद को अधिक से अधिक मिले इस लक्ष्य के साथ गुरूवार को नगर के जिला अस्पताल में जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना एवं पालिका अध्यक्ष शारदा ने द्वीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।शुभारंभ के तत्पश्चात माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब के प्रतिनिधि जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी कुश्लेश्वर, सिंह द्वारा शिविर स्थल अवलोकन करने पहुंचें जहाँ शिविर में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील तेली ने अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया की ब्लाॅक हैल्थ मेले के सफल आयोजन मे निम्न विषेषज्ञों द्वारा सेवाऐं दी गई जिनमें डाॅ जी. आर भुक्कल फिजिषियन, डाॅ रमेष रेदास चर्म रोग विषेषज्ञ, डाॅ मुकेष जाटोलिया मनोरोग विषेषज्ञ, डाॅ मुकेष शर्मा अस्थि रोग विषेषज्ञ, डाॅ राजेन्द्र मीना नाक,कान,गला विषेषज्ञ, डाॅ कमलेष बाबेल षिषु रोग विषेषज्ञ, डाॅ स्वेता गिरिया दन्त रोग विषेषज्ञ, सुश्री सारिका ओडियोलोजिस्ट, डाॅ अमित कुमार, डाॅ अंजली खिचिराज, डाॅ पियुष जैन आरबीएसके टीम, ने जिला अस्पताल परिसर में लगाये गये काउंटर पर अपनी सेवाऐ दी।प्रारम्भ में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील तेली व जिला अस्पताल केे पी.एम.ओ. डाॅ. मन्सूर खान, कार्यवाहक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार, डाॅ शुभम जैन, जिला आषा संयोजक चित्तौडगढ देवीलाल, ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक निम्बाहेड़ा प्रकाष नागोरी, सूचना सहायक रामजीत मीना सहित डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ ने अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया।इस दौरान पालिका अध्यक्ष शारदा ने मंच के माध्यम से राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब के संदेश को पढ़़कर शिविर मे आये उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा की जनमानस की स्वास्थय सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा प्रदेश मे चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है तथा क्षेत्रिय विधायक एवं माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब के प्रयासों से नगर के अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्न्त करते हुए विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाएं एवं अत्याधुनिक संसाधनों के साथ नित नये आयाम के प्रयास जारी है। मेले में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्यं सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से आमजन को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेले का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमदों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। शिविर के दौरान आये हुए क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गई। डाॅ. सुनील तेली ने कहा की सरकार द्वारा 1 अप्रैल से प्रारंभ निःशुल्क ओपीडी-आईपीडी सुविधाओं के बारे में भी क्षेत्रवासियों को जानकारी दीं। राज्य सरकार निरोगी राजस्थान की परिकल्पना के साथ कार्य कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर चिकित्सा संस्थानों की सुविधाओं में बढ़ौतरी की जा रही है। जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने शिविर में आये हुए पात्र दिव्यगों को प्रमाण पत्र वितरित किये।ब्लाॅक हैल्थ मेले मे विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया जिनमें प्रमुखतः डिजीटल हेल्थ कार्ड बनाये गये, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण किया गया, पात्र बच्चे/व्यक्तियो के निःषक्ता प्रमाण पत्र बनाए गये। एनसीडी, टीबी, केन्सर, एचआईवी, सीलोकोसीस जैसी गंभीर बीमारीयों की स्क्रीनींग की गई, साथ ही निलम प्रजापति द्वारा योग के मध्यम से लोगो को स्वस्थ्य रहने के गुण सिखाये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पोषक तत्वो के बारे मे गर्भवती महिलाओ व आमजन को जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग द्वार विभिन्न रोगो का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया। मुकेष उज्जवल, गुलजारी लाल सैनी, राधेष्याम गमेती, भैरूलाल मीना, दिनेष टेलर, बबली देवी, सुनीता जाट, बाबू खा मेव व कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निम्बाहेडा के अधिन कार्यरत डाटा ईन्टरी आॅपरेटर व सीएचओ ने अपनी सेवाऐं दी। हैल्थ मेले मे प्रातः 10 बजे से ही नागरिकों की भीड उमडना शुरू हो गई, मेले मे 1055 लोगो का निशुल्क उपचार करवाया गया।

Related Articles

Back to top button