नीमच

नगर के युवाओं ने किया रामपुरा नगर को गौरवान्वित 7 युवाओं का हुआ अग्निवीर में चयन नगर वासियों ने पलक पावडे बिछा कर किया अग्नि वीरों का सम्मान

रामपुरा (मुकेशराठौर)

 

ऐतिहासिक नगर रामपुरा हमेशा प्रतिभाओ की जन्मभूमि  वाला नगर रहा है यहां से निकलने वाली प्रतिभाओं ने हमेशा ही नगर सहित जिले प्रदेश एवं देश के विभिन्न पदों पर रहते हुए रामपुरा नगर को गौरवान्वित किया है इसी कड़ी में वर्तमान परिपेक्ष में भारत सरकार की बहू प्रशिक्षित डिफेंस योजना अग्निवीर में रामपुरा तहसील से सात प्रतिभाशाली युवकों का चयन हुआ है ज्ञात हो कि जहां आज का युवा वर्ग नशे एवं गलत व्यवसनो के लत में  आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है वही रामपुरा नगर का युवा वर्ग रक्षा सेवाओं की तैयारियों को लेकर दिन-रात एक करके कड़ी मेहनत कर सुरक्षा सेवा में जाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण है की पहली बार रामपुरा तहसील मुख्यालय पर चलने वाली मिशन सक्सेस कोचिंग एवं रामपुरा  फिजिकल एकेडमी के संचालकों की मेहनत एवं युवाओं की लगन के चलते तहसील मुख्यालय से 5 युवाओं शुभम सोलंकी पंकज चौहान राहुल प्रजापति सोनू रैकवार पिंटू चौहान को अग्निवीर में स्थान मिला है साथ ही 1युवा जीतू गरासिया को पुलिस सेवा में स्थान मिला है वहीं दो ग्रामीण युवाओं राकेश कच्छावा जमालपुरा नितेश ठाकुर देवरान को भी अग्निवीर में चयन होने पर आज नगर में युवाओं का स्वागत सम्मान स्वरूप नगर में ढोल बाजे के साथ जुलूस निकालकर फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया इस दौरान नगर के सभी नागरिक व्यापारी वर्ग ने अग्निवीर चयन होने पर युवाओं का पुष्प हार से स्वागत किया इस अवसर पर तहसीलदार श्री बी के मकवाना ने चयनित सभी युवाओं का पुष्प हार से स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई एवं उक्त युवाओं से प्रेरणा लेने के निर्देश युवा वर्ग को दिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग नगर के गणमान्य नागरिक संदीप सोनी परमेश्वर गुप्ता प्रकाश घोटा नग्गुलाल माली राजमल गरासिया  डॉक्टर मुक्ता दुबे राहुल मौर्य  भगवान लाल  भोई गोपाल गरासिया पार्षद संदीप धूलिया राम प्रसाद मौर्य सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button