नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन नामांकन फार्म जमा कराने वाले उम्मीदवारों की तहसील कार्यालय पर रही भीड़ नामांकन के आखिरी दिन 15 वार्डों के लिए 66 लोगों ने जमा कराए नामांकन फार्म

*नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के आखरी दिन नामांकन फार्म जमा कराने वाले उम्मीदवारों की तहसील कार्यालय पर रही भीड़*
*नामांकन के आखरी दिन पन्द्रह वार्डो के लिए 66 लोगो ने जमा कराए नामांकन फार्म*
*सिंगोली-* स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन फार्म भरने की आज अंतिम तारीख होने से दोनों ही राजनैतिक दलों भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियो द्वारा तहसील कार्यालय मे पहुंच कर तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी के समक्ष अपने अपने नामांकन फार्म जमा कराए गए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के पन्द्रह ही वार्डो से कुल 66 लोगो ने अपने नामांकन फार्म भरकर जमा करवाए। नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख होने से सुबह से ही तहसील कार्यालय पर दावेदारो की भीड़ देखने मे आई फार्म भरने वाले दावेदारो मे भाजपा के 15 ही वार्डो से अधिकृत उम्मीदवारो ने अपना नामांकन फार्म जमा करवाया वही कांग्रेस की ओर से अधिकृत उम्मीदवारो की सूची जारी नही होने के कारण कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी दावेदारो ने कांग्रेस की ओर से नामांकन फार्म जमा करवाया है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की व्यवस्था के अनुरूप फार्म उठाने की अंतिम तारीख 22 जून तक कांग्रेस की ओर से जिनका बी फार्म आ जाएगा वो कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित रहेगा बाकी उम्मीदवार अपने आप निर्दलीय हो जाएगे। फिर चाहे वो चुनाव लड़े या फार्म उठाएं ये उनकी इच्छा पर निर्भर रहेगा। आज जिस तरह फार्म भरे गये इससे ये लगता है की चुनाव को लेकर भाजपा ओर कांग्रेस दोनो दलो मे जबरदस्त खींचतान दिखाई दे रही है वही अनेक वार्डो मे दोनो ही दलो के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारो की संख्या भी अधिक रहने के आसार दिखाई दे रहे है। आज भरे गए नामांकन मे भाजपा की ओर से अशोक सोनी विक्रम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहता निशांत जोशी, सुरेश जैन बगडा, मोतीलाल धाकड, सुनील सोनी, लता मनोज कुमार, दीपा सुभाष, संतोष संजय सुतार, कौशल व्यास, मिनाक्षी हेमराज धारवाल, लीना विकास सेन, भावना पुत्री गोपाल सुतार, जीवन शंकर लाल, गीता गोपाल धारवाल सहित विशाल जैन, दिनेश जोशी,शम्भूलाल सुतार, श्यामलाल धाकड़, राधेश्याम तेली, कमल शर्मा, ने अपना नामंकन फार्म भरकर जमा करवाया। वही कांग्रेस की ओर से राजेश भंडारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेंव, संजय तिवारी निरंजन शर्मा,दिलीप शर्मा, सोनम चौधरी, लाडबाई छीपा, सुशीला विश्नोई, अंतिम बाला शर्मा, नसीम बानो, ओमप्रकाश बलाई, रफीक निलगर, रेखा वैष्णव, मनोज प्रजापत, नरेन्द्र धाकड़, शाहिदा बी, सोनिया नायक, एस जैन, सहित निसार पठान, अकरम ठेकेदार, ने अपने नामंकन दर्ज करवाये। कुल मिलाकर नामंकन भरने के अंतिम दिन तक भी चुनाव की तस्वीर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार घोषित नही होने के कारण स्पष्ट नही हो पाई और कांग्रेस के कार्यकर्ता दिनभर अपनी पार्टी की अधिकृत सूची का इन्तजार करते रहे और अंत मे निराशा के साथ अपना अपना नामंकन दर्ज करवा कर गये कुल मिलाकर नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी भी मुकाबला किसका किससे होगा यह तय नही हो पाया इसलिए नगर मे दिनभर चर्चा का विषय बना रहा की कांग्रेस अपनी सूची कब जारी करती है। और किसका मुकाबला किससे होगा कह पाना मुश्किल होगा