नगर निकाय चुनाव में मांगी राहुल भंडारी की मन्नत हुई पूरी, चुनाव चिन्ह चांदी की जीप भेंट करने पहुंचा वाहनों का कारवां सांवलिया सेठ के दरबार

रामपुरा
(मुकेश राठौर)
नीमच जिले के रामपुरा तहसील मुख्यालय में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े समाजसेवी सीमा जितेंद्र जागीरदार की जीत को लेकर नगर के युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी राहुल भंडारी द्वारा क्षेत्र के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ की मन्नत की गई थी सांवलिया सेठ की कृपा से सुश्री सीमा जितेंद्र जागीरदार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ना केवल चुनाव में विजय श्री का वरण किया बल्कि सांवलिया सेठ की मेहरबानी से सुश्री सीमा जितेंद्र जागीरदार रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर भी निर्वाचित हुई जिसको लेकर नगर के युवा समाजसेवी राहुल भंडारी द्वारा चुनाव चिन्ह जीप प्रतीक स्वरूप चांदी की जीप श्री सांवरिया सेठ के चरणों में समर्पित कर अपनी मन्नत को पूरा किया इस अवसर पर रामपुरा नगर से तकरीबन 40 चार पहिया वाहनों का कारवां रामपुरा नगर के बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर राजस्थान के मंडफिया में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर तक पहुंचा जहां मार्ग में जगह-जगह इष्ट मित्रों एवं स्नेही जनों द्वारा पुष्प पुष्टाहार एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर रामपुरा नगर से अपार जनसमूह चार पहिया वाहनों के माध्यम से सांवलिया सेठ पहुंचकर भगवान सांवरिया सेठ को प्रतीक स्वरूप जीप भेंट कर रामपुरा नगर की खुशहाली एवं उन्नति के लिए प्रार्थना की गई अंत में सभी स्नेही जनों का स्नेह भोज सांवरिया सेठ के मंदिर के समीप चतुर्भुज होटल में आयोजित किया गया जिसमें सभी स्नेही जनों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया वहीं उक्त आयोजन को लेकर मित्रता के इस अनूठे संगम पर लोग युवा समाजसेवी राहुल भंडारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते नजर आ रहे थे इस अवसर पर नीमच मंदसौर मनासा रामपुरा एवं कुकड़ेश्वर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे एवं अप्रत्याशित विजय पर राहुल भंडारी एवं सुश्री सीमा जितेंद्र जागीरदार को बधाई प्रेषित की