नीमच

नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भाया बगड़ा) उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न नवीन परिषद विकास की नगर में ऐसी गाथा लिखे की आने वाली पीढ़ी भी उन कार्यों को याद रखें —– कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

*नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*

*नवीन परिषद विकास की नगर में ऐसी गाथा लिखें की आने वाली पीढ़ी भी उन कार्यों को याद रखें ——- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा*

सिंगोली:- शनिवार को शाम 8:00 बजे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ और नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम जिला मंत्री श्रीमती सुनीता मेहता जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ जसवंत बंजारा सचिन गोखरू अर्जुन माली जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम मेघवंशी सहित वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की नवीन परिषद नगर में विकास कार्यों की ऐसी गाथा लिखे की आने वाली पीढ़ी भी उन कार्यों को याद रखें उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने देंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हैं और खासकर जावद विधानसभा क्षेत्र विकास के नाम पर प्रदेश में सबसे अलग हटकर नए आयाम स्थापित कर रहा है यहां पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य हुए हैं जिनके आने वाले समय में अच्छे परिणाम आएंगे नगर की आम जनता ने जिस विश्वास के साथ नई परिषद को चुना है उसके प्रतिनिधि एकजुट होकर नगर विकास के कार्यों में जुट कर आम जनता के विश्वास पर खरा उतरे जनता पिछले कई वर्षों से नगर विकास के कार्यों को लेकर भाजपा पर विश्वास करती आ रही हैं पूर्व भाजपा की परिषदों के दौरान हुए विकास के कारण ही आम जनता ने इस बार भी नगर विकास की कमान भाजपा को सौंपी है उन्होंने दोनों ही प्रतिनिधियों के लिए कहा कि दोनों ही चुने हुए प्रतिनिधि अनुभवी हैं विकास कार्यों का अनुभव भी उन्हें प्राप्त हैं मुझे पूर्ण विश्वास है की नई परिषद विकास के नए कीर्तिमान नगर में रचेगी और नगर को विकास और उन्नति की ओर ले जाएगी इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि केवल अधिकारों के प्रति ही नहीं कर्तव्य के प्रति भी सचेत रहें जनता से जो वायदे किए हैं उन वायदों को सभी जनप्रतिनिधि निभाये और बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी वार्डों में कार्य करें तथा आम जनता के विश्वास पर खरा उतर कर शासन की योजनाओं से हर जरूरतमंद को लाभान्वित करें समारोह को जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान भाजपा के निर्मल साकुनिया, पुष्पचंद बगड़ा, प्रशांत मलिक, युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी, पार्षद कमल शर्मा, सुनील सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल, संजय लसोड, निसार पठान व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी, पारस जैन, सुनील चौधरी, सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकारगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया और आभार प्रदर्शन नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मोती लाल धाकड़ ने माना

Related Articles

Back to top button