नीमच

नगर परिषद एवं मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में कल बुधवार को होगा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन

नगर परिषद एवं मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में कल बुधवार को होगा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन

बूंदी की मनमोहक आतिशबाजी और बजरंग व्यायामशाला के कलाकारों द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन रहेंगे आकर्षण का केंद्र

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम के आतिथ्य में मनाया जाएगा आयोजन

सिंगोली:- प्रति वर्षाअनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद सिंगोली एवं दशहरा मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिवसीय भव्य दशहरा महोत्सव के अंतर्गत कल बुधवार को रात्रि 10:00 बजे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, जिला मंत्री श्रीमती सुनीता मेहता, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, मंडल महामंत्री पारस जैन, राधेश्याम मेघवंशी, अजा जजा मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार बलाई, महिला मंडल अध्यक्ष पिंकी सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी, निकाय पार्षदों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में तथा बूंदी की मनमोहक रंगारंग आतिशबाजी और बजरंग व्यामशाला के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज अखाड़ा कारनामों के साथ विशालकाय रावण के पुतले का दहन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मैं स्थित दशहरा मैदान मैं होगा उक्त आशय की जानकारी मेला समिति के अध्यक्ष व पार्षद सुनील सोनी ने देते हुए बताया कि 13 दिवसीय भव्य दशहरा महोत्सव के अंतर्गत कल बुधवार को दोपहर चल समारोह का आयोजन शुरू होगा चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करता हुआ स्थानीय दशहरा मैदान पहुंचेगा जहां बूंदी की मनमोहक भव्य आतिशबाजी प्रदर्शन के साथ ही बजरंग व्यायामशाला के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज अखाड़ा कारनामों का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही दशहरा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा शुक्रवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन एवं शनिवार को देश के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा भव्य कवि सम्मेलन के आयोजन के साथ दशहरा महोत्सव का समापन होगा श्री सोनी ने नगर और क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम का लाभ ले

Related Articles

Back to top button