नीमच

नगर परिषद का अमला और बिना परमिशन के दुकानों का निर्माण, जब हटाने पहुंचे अतिक्रमण तो शुरू हुई गहमा-गहमी, फिर मारपीट तक पहुंची नौबत, जानिये क्या है पूरा मामला

मनासा। बिना डायवर्शन व नगर परिषद की परमिशन के बिना टीन शेड बनाकर दुकानों के निर्माण को लेकर नगर परिषद का अमला उन अवैध दुकानों को हटाने पहुंचा जहां काफी गहमा-गहमी हो गई। नोबत मारपीट तक आ गई। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। 

सभी का कहना था कि नगर में सैकड़ों अवैध दुकानों का निर्माण हो गया है। यहां तक की सरकारी जमीनों पे कब्जे कर लिए हैं, लेकिन नगर परिषद आंखे मूंदकर बैठी है। गिने चुने लोगों को सूचना पत्र देकर मन माफिक राशि वसूल की जा रही है। किसी से 50 हजार तो किसी से 20 हजार वो भी एक दिन का अमले का खर्च पार्षद सत्यनारायण लक्षकार ने इस कार्यवाही पे रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की मनमर्जी नहीं चलने दी जावेगी। मामला परिषद में उठाया जावेगा। कर्मचारी बे लगाम हो गए हैं। आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। अगर कार्यवाही करने है तो नगर में जितने अवैध निर्माण है सभी के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button