नीमच
नगर परिषद द्वारा घर-घर जाकर भरे जा रहे हैं लाड़ली बहन योजना के फॉर्म

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जगत मामा द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना लागू करने के बाद प्रशासन एवं मंत्री परिषद के सदस्यों को दिए निर्देश के अनुसार नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए लाडली बहना योजना से कोई वंचित नहीं रहे इस दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए गांव-गांव में कैंप लगाकर घर-घर जाकर नगर परिषद व ग्राम पंचायत के शासकीय कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाड़ली बहनो को 1000 रू प्रति माह डालने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है अगले माह उसे लाड़ली बहना के खाते में 1000 रू की राशि प्राप्त होना प्रारंभ हो जाएगी रामपुरा नगर पंचायत के सीएमओ रामपुरा तहसील के सभी ग्राम पंचायत और नगर में अपनी टीम के साथ लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भराए जा रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।