नीमच

नगर परिषद रतनगढ़ मे बनाया गया रैन बसेरा नगर के प्रमुख चौराहो पर प्रतिदीन की गई अलाव की व्यवस्था

कलेक्टर महोदय जिला नीमच के आदेशानुसार शीत लहर को दृष्टीगत रखते हुए नगर परिषद रतनगढ क्षैत्र मे खुले आसमान के निचे सोने वाले बेघर परिवारों को राहत प्रदान करने के लिये नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार वार्ड क्र 14 श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मे अस्थाई रैन बसेरा (आश्रय स्थल) की व्यवस्था की गई। उक्त रैन बसेरा मे नहाने हेतु गर्म पानी, रजाई, कंबल एवं पर्याप्त व्यवस्थाए की गई। एवं नगर परिषद रतनगढ़ मे प्रतिदीन शीत लहर को दृष्टीगत रखते हुए विगत सात दिवस से विभिन्न स्थानों-नीमच सिंगोली रोड़ बसस्टेण्ड, वार्ड 13 डाकबंगला चौराहा, पूराना बसस्टेण्ड सब्जीमंडी, सदर बाजार, वार्ड 05 ईनाणी गली, वार्ड 08 अग्रवाल धर्मशाला, कबूतर खाना जाट रोड, वार्ड 01 कालेज रोड़, वार्ड 02 जाट रोड घाटी, वार्ड 03 तेली चौक, वार्ड 04 सुतार मंदिर के पास, वार्ड 06 गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, वार्ड 09 झण्डा चौक, वार्ड 10 राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड 11 खुरा रोड़, वार्ड 12 जाट रोड एवं अस्थाई रैन बसेरा आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। जो शीत लहर के दौरान निरंतर व्यवस्थाए की गई तथा प्रतिदीन खुले आसमान के निचे रहने वाले बेघर परिवारों को शित ऋतु मे राहत प्रदान करने के लिये प्रतिदीन आश्रय स्थल तक पहुचाने के लिये नगर परिषद के कर्मचारी कैलाश बंजारा मो. नंबर 9425949597 एवं श्री राजेश पटवा मो. नंबर 9424530066 को प्रभारी बनाया गया। तथा कर्मचारियों को प्रतिदीन रात्री मे फेरे लगाकर बैघर परिवारों को आश्रय स्थलतक सुविधाजनक तरिके से पहुचाने के लिये निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button