नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज भोलेबाबा और मां पार्वती को हल्दी लगाकर महिलाओं ने नाचते गाते गाये मंगल गीत


*नगर में महाशिवरात्रि पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज*
*भोलेबाबा ओर मां पार्वती को हल्दी लगाकर महिलाओ ने नाचते गाते गाये मंगल गीत*
*सिंगोली-* प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले के भक्तो द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया है। जिसमे भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह कार्यक्रम भी होगा उपरोक्त कार्यक्रम के तहत आज तीन दिवसीय आयोजन का आगाज तहसील कार्यालय के बाहर बने शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के हल्दी लगाने की रस्म के साथ ही मंगल गीत का कार्यक्रम कर हुआ जिसमे नगर की महिलाओ ने ड्रेस कोड पिले वस्त्र पहनकर बढ़चढ़कर भाग लिया ओर मंगल गीत एवं हल्दी फंगशन मे नाचते गाते अपने उत्साह को बया किया।
नगर मे महाशिवरात्रि पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
सोमवार को भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह हेतू प्रातः 9-30 बजे गणपति स्थापना तथा दोपहर 1 बजे नंदीश्वर महादेव से बासन ( मंगल कलश ) निकलेगे जो नये बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहे, पुराने बस स्टैंड होते हुए तहसील कार्यालय के बाहर शिव मंदिर तक जायेगे जहां सभी रस्मे पुरी की जाएगी।