नीमच

नपा का स्वीमिंगपुल 26 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है प्रवेश सिर्फ- प्रवेशपत्र(पास)वालों को ही

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच के स्वामित्ववाला पद्म तरणपुष्कर (स्विमिंगपुल) स्टेशन रोड, आम नागरिकों के लिये 26 अप्रैल, मंगलवार से प्रारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष स्विमिंगपुल में सिर्फ पासधारियों को ही प्रवेश दिया जावेगा। मासिक पास बनवाने के लिये आवेदन फार्म स्विमिंगपुल स्थित बुकिंग कार्यालय से आज दिनांक 23 अप्रैल, शनिवार से प्रतिदिन प्रातः 10.30 से सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे।उक्त जानकारी देते हुए स्विमिंगपुल प्रभारी उपयंत्री अरविन्दसिंह ने बताया कि स्विमिंगपुल में तैराकी हेतु पास का मासिक शुल्क व्यस्क हेतु 1200 रूपये तथा अवयस्क हेतु 800/- रू. निर्धारित किया गया है। पास बनवाने हेतु कार्ड का शुल्क 100 रू. अतिरिक्त देना होगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 8 शौ चलेंगे। जिसमें महिलाओं के लिये प्रातः 6 से 7 तथा सायंकाल 6 से 7 रहेगा। अन्य शौ प्रातः 7 से 10 एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक 1-1 घंटे के रहेंगे। सोमवार को स्विमिंगपुल का अवकाश रहेगा। स्विमिंगपुल में प्रवेश के लिये कास्ट्यूम अनिवार्य रहेगा तथा अन्य सभी निहित शर्तें भी लागू रहेगी। यदि किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जावेगा तो उसका पास निरस्त किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button