नीमच
नमो ग्रुप ग्राम बमोरा की कार्यकारणी गठित

जीरन
- नमो ग्रुप नीमच जिला प्रभारी जमनालाल अहीर, जीरन तहसील अध्यक्ष विनोद पाटीदार व तहसील प्रभारी मंगल दास बैरागी हरकियाखाल ग्राम मीडिया प्रभारी पंकज सरगरा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन वर्मा की सहमति से ग्राम बमोरा की कार्यकारणी गठित की जिसमे ग्राम अध्यक्ष बालकिशन शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक पाटीदार,जितेंद्र पाटीदार महामंत्री प्रवीण पाटीदार, ललित पाटीदार मंत्री महेश पाटीदार, राकेश पाटीदार मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र पाटीदार कोषाध्यक्ष दिलराज पाटीदार को नियुक्त किया गया है।उक्त जानकारी जीरन तहसील मीडिया प्रभारी राकेश मेघवाल द्वारा दी गई है।