नीमच

नयागांव आरटीओ चेकपोस्ट पर हुआ ध्वजारोहण, प्रभारी ने ट्रक चालकों के बीच मनाया 75वा स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी का पर्व)

नयागांव। मप्र के नयागांव आरटीओ चेक पोस्ट पर आज़ादी का 75वा महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ट्रक चालकों के साथ सहर्ष इस बार चेकपोस्ट पर वृक्षारोपण भी किया गया।

IMG 20220815 WA0034

प्रभारी श्री खान ने पूरे शानोशौकत से फहराया तिरंगा-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नयागांव चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के प्रभारी अलिम खान और उनकी पूरी टीम द्वारा परिवहन चेकपोस्ट पर मार्च पास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से उत्सव के साथ मनाया गया तथा झंडा वंदन किया गया।

IMG 20220815 WA0028 IMG 20220815 WA0033

IMG 20220815 WA0032

ट्रक चालक हुए भावविभोर-
चेकपोस्ट प्रभारी श्री खान द्वारा इस अवसर पर ट्रक ड्राइवर को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर उन्हें उनके ट्रकों पर लगवाया गया तथा उन्हें स्वल्पाहार व मिठाई वितरित की गई। 75वे स्वतंत्रता समारोह का हिस्सा बनकर ट्रक ड्राइवर भावविभोर हो गए।
इसी कड़ी में चेक पोस्ट परिसर के आसपास वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button