होम

नयागांव फोरलेन पर हादसा:सड़क पार करते समय मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 दर्जन से ज्यादा घायल, दो गंभीर

नीमच।  फोर लाइन पर मंगलवार को मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पार करते समय एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। घटना में करीब 12 मजदूर घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है।

जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर झाबुआ जिले के गांव छायन के निवासी हैं और मजदूरी के लिए वे लोग नया गांव में ही रह रहे हैं, रोज की तरह आज भी मंगलवार को करीब 15 से अधिक मजदूर मजदूरी के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे।

तभी नयागांव फोर लाइन पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे ट्रैक्टर में सवार सीता बाई पति मनु कटारा, केशव बाई पति सुरेश कटारा, चंपा बाई पति विष्णु डोडिया, विष्णु बाई पति नरसिंह डोडिया, अमर सिंह पिता नामजी अमिलिया, सुमित पिता प्रकाश मुनिया, कैलाश पिता बाबू पुनिया, धीरज पिता नरसिंह डोडिया, कन्ना बाई पति अमर सिंह आमलिया घायल हुए हैं जिनका नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

वहीं ललिता बाई पति मुकेश मेडा और हाथु बाई पिता अमर सिंह आमलिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नीमच में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक एक बालक को और रेफर करने की जानकारी भी सामने आई है।

Related Articles

Back to top button