होम

नयागांव मे कोविड नियमो का पालन करते हुए मानेगा महाशिवरात्रि पर्व

नयागांव
रामकुण्ड शिव मंदिर पर कोविड के नियमो का पालन करते हुए महाशिवरात्रि पर्व बडे धूमधाम से मनाया जावेगा
इस प्रकार रहेगा आयोजन्
जहाँ 01 मार्च 2022, मंगलवार को प्रातः 8 बजे बाबा भोलेनाथ का श्रंगार किया जावेगा। ततपश्चात दोपहर 1 बजे शास्त्री जी श्री प.श्रवणकुमार जी ,केशरपुरा
द्वारा महादेव का पंचतत्वो से महाभिषेक किया जाएगा एवम बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया जावेगा एवम सांय 6 बजे महाआरती की जावेगी
ततपश्चात महादेव को भाँग प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जावेगा।
शिवमन्दिर समिति एवम समिति अध्यक्ष भरत शर्मा ने सभी धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर धर्मलाभ जरूर लेवे।

Source link

Related Articles

Back to top button