नयागांव मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर सम्पन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार सोनकर के आदेशानुसार नयागांव में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधिक संबंधित जानकारी पेरा लीगल वोलेंटियर देवयानी शर्मा द्वारा दी गई जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कोन व कैसे निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हे, और शिविर में उपस्थित बच्चों व महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया। साथ ही शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मेेें जानकारी दि जैसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेशन योजना, आदि के बारे में जानकारी दि गई, जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे लॉन्चिंग ऑफ कैम्पिंग(i) एम्पावरमेंट ऑफ सिटीजन्स थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 31/10/2022 से 13/11/2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नयागांव नगर में वृहद शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही पीड़ित प्रतिकर योजना एवं आगामी 12/11/2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने राजीनामे योग्य प्रकरणों में आपसी समझोता एवं सुलह के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है।
जिसका आभार रेखा मेनारिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे प्रहलाद जी व्यास, भगवती बाई, चम्पा बा, शंकर जी, रामकन्या शर्मा, रेखा मेनारिया, रतन नायक, मोहन मेघवाल, ललिता, प्रेम बाई, शांति बाई, बाली बाई, सुशीला बाई (जुली), सीमा, गंगा, रेखा, अर्चना,श्रवण आदि जन उपस्थित रहे।