मंदसौर
नवरात्र सप्तमी पर्व पर अफजलपुर टीआई कमलेश सिंगार ने गुजरबड़िया माँ कालेश्वर दरबार मे की सहभागिता

मन्दसौर:- नो दिनी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबो का रंग अनूठा रंग देखने को मिल रहा है
नवमी सप्तमी पर्व पर अफजलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार में थाना अंतर्गत के ग्राम गुजरबड़िया महाकालेश्वर के दरबार में आयोजित आराधना में सहभागिता की!
मां नव दुर्गा चरणों में नमन करने के पश्चात थाना प्रभारी श्री सिंगार ने ग्राम वासियों को संबोधित किया जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं महिला अपराधों से जुड़े कानूनों एवं वर्तमान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे जनचेतना अभियान के बारे में भी जानकारी दी साथी गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी स्कूली छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की!
इस दौरान पत्रकार श्री प्रिन्स गुर्जर(प्रदेश लहर ब्यूरो चीफ),सरपंच श्री शांतिलाल गुर्जर,सहित समिति के सदस्य एवं बड़ी सँख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे!