नशामुक्त भारत अभियान के तहत- नपा कार्यालय में दिखाया गया मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण, नपा स्टाफ ने ग्रहण की नशामुक्ति की शपथ

नशामुक्त भारत अभियान के तहत-
नपा कार्यालय में दिखाया गया मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
नपा स्टाफ ने ग्रहण की नशामुक्ति की शपथ
नीमच । शासन द्वारा जारी जनसेवा अभियान के तहत गांधी जयंति 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रमों की श्रंृखला में 2 अक्टूबर गांधी जयंति के दिन नगरपालिका कार्यालय, नीमच स्थित हॉल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के भोपाल में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 2 अक्टूबर गांधी जयंति से 30 नवम्बर, 2022 तक नशामुक्त भारत अभियान चलाया जावेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजन तथा लाईव प्रसारण देख रहे नागरिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिस पर नगरपालिका कार्यालय में लाईव प्रसारण देख रहे नपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी नशामुक्ति की शपथ लेकर नशामुक्त भारत का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी, राजस्व अधिकारी श्री टेकचन्द बुनकर, श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री राकेश जाजू, श्री राजेश पप्पू मंगल सहित नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।