नारायणगढ़ पुलिस ने सफलतापूर्वक दौड़ाचूरा तस्कारों को धर दबोचा पुरा मामला जानने के लिए पढ़े खबर

मंदसौर की नारायणगढ़ पुलिस ने एक कार से 100 किलो मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद करते हुए मोके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रुपए बताइ जा रही है।
नाहरगढ़ थाना एसआई अभिषेक बौरासी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में डोडा चुरा तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने नापाखेड़ा जोधापीपलिया रोड़ा पर घेराबंदी करते हुए कार क्रमांक RJ27UB9243 को रोककर तलाशी लेने के दौरान कार में रखा 100 किलो ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।
मौके से कार चालक नरेंद्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा सोंधिया राजपूत (26) निवासी आरडी नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध डोडाचूरा को अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास नाहरगढ़ से लेकर आया था और सुसनेर निवासी किसी मोनू नाम के शख्स को देने जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य अरोपी सहित डोडाचूरा लेने और देने वाले को भी आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पतकर्ण दर्ज किया है। आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।