नीमच

निः शुल्क मोबाईल योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को किया गया मोबाइल वितरण

देवयानी शर्मा

(जावद)

IMG 20221213 WA0010 f30c7b9a

 

मुख्यमंत्री फ्री मोबाईल योजना  के तहत सबसे पहले फ्री मोबाइल आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी वर्कर को मिल रहे है ।  इस योजना में राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण जिसमे जावद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण किया गया वार्ड क्र. 6 की आंगनवाड़ी पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी तथा उन्हें ऑनलाइन वर्क करने के लिए मोबाइल का वितरण किया गया

इस अवसर पर पर्यवेक्षक जमुना के लिए तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जावद 1 से रमा सोलंकी प्रमिला धारवाड निर्मला मेघवाल रीना दमामी सुनीता बैरागी मंजू सारडा रुखसार से कलावती  माया ढलोपा प्रमिला भाटी सुबह खेड़ा से साधना भटकांचा जोशी पूर्व कुंवर लीला भांबी उषा जोशी सुनीता पाटीदार पालराखेड़ा से अंगूर कुंवर टीना कुंवर उपरेडा से विमला मालवीय मोडी की लता पवार शारदा पवार शशि जाधव खेड़ा मीणा से गिरजा पाटीदार खेड़ा मोड़ी से संगीता बावरी मोर का से सुधा श्रीवास्तव ललिता महेश पुरिया से सीगवा से नानी धाकड़ और ममता तथा बरखेड़ा कामले की कृष्णा और निर्मला मेघवाल के लिए आंगनवाड़ी के रिकॉर्ड संधारण के लिए मोबाइल का वितरण किया गया ताकि उन्हें कार्य करने में सुविधा हो सके सेक्टर जावद 1 में कुल 31 मोबाइल का वितरण किया गया

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोहन माली नगर उपाध्यक्ष सूचित सोनी तथा वार्ड के पार्षदप्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपने हाथों से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किए गए।

Related Articles

Back to top button