निजी बस संचालकों की बैठक लेकर आरटीओ ने दिए निर्देश, भोपाल में 8 को आयोजित करणीसेना की रेली में बसों को नहीं देंगे परमिट

देवयानी शर्मा नीमच
8 जनवरी को भोपाल में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर करणी सेना रैली निकलेगी।
मामले में करणी सेना नीमच जिलाध्यक्ष गिरीराजसिंह ने आरोप लगाया कि करणी सेना की रैली में नीमच से कोई बस न जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार के कहने पर आरटीओ रितु अग्रवाल ने गुरुवार को निजी बस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश जारी किए हैं कि करणी सेना के कार्यक्रम में भोपाल जाने वाली बसों को परमिट नहीं दिया जाएगा।
करणी सेना अध्यक्ष गिरीराजसिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही पर उतर आई है। करणी सेना के कार्यक्रम में भोपाल जाने वाली बसों के परमिट नहीं दिए जा रहे हैं और बस मालिकों को डराया धमकाया जा रहा है कि कोई भी बस मालिक भोपाल रैली में बस लेकर नहीं जाएगा।
नीमच आरटीओ ने प्रदेश सरकार के दबाव के आगे गुरुवार शाम को 5 बजे बस मालिकों की जरूरी मीटिंग लेकर कहा किकोई भी करणी सेना की रैली में बस लेकर नहीं जाएगा। अगर कोई गया, तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
गिरीराजसिंह ने बताया कि इस संबंध में उसकी बस मालिकों से बात हुई है,वे पूर्व से करणी सेना द्वारा बुक कराई गई बसों की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं,जबकि बुकिंग 15-20 दिन पहले करा दी गई थी।
करणी सेना जिलाध्यक्ष के आरोपों के संबंध में जब कुछ बस ऑपरेटरों से चर्चा की गई, तो उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें परिवहन विभाग से निर्देश मिले हैं कि 8 जनवरी को करणी सेना के कार्यक्रम में बस को भोपाल लेकर नहीं जाना है इस मामले में जब आरटीओ रितु अग्रवाल से चर्चा का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल नोरिप्लाई आया।