होम

निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित  

IMG 20221104 WA0020 90dfcd7e

नाथद्वारा(अमित कुमार चेचानी)। नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट की एन एन एस इकाई और नाथद्वारा प्राइवेट आईटीआई  में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजसमन्द की तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव विषय पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।  कार्यक्रम का शुभारम्भ हार्दिक जोशी जिला सलाहकार, तम्बाकू कंट्रोल सेल, राकेश शर्मा नेशनल ऑरल हेल्थ प्रोग्राम, विनोद पुरोहित काउंसलर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, कैलाश बिनीवाल नेशनल ऑरल हेल्थ प्रोग्राम के स्वागत से शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव विषय पर निबन्ध में 21 विद्यार्थियों ने  एवं चित्रकला में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबन्ध प्रतियोगिता  में अक्षिता पुरोहित ने प्रथम स्थान  रजत लौहार ने द्वितीय स्थान तथा चंद्रेष मेवाडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चित्रकला प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान ध्रुवा शर्मा ने द्वितीय स्थान तनय बागोरा ने तथा तृतीय स्थान अरमान शाह ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार नाथद्वारा प्राइवेट आईटीआई के प्रतिभागियों में पोस्टर प्रतियोगिता में मयंक गहलोत प्रथम, द्वितीय हितेश सिंह और तृतीय पवन पालीवाल रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कार्तिक पुरोहित, द्वितीय देवेंद्र सिंह और तृतीय हरीश तेली रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रंजना शर्मा, डॉ पंकज राठी, पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित संस्थान के व्याख्याता और प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button