राजस्थान

निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस थाना परिसर में कल आयोजित हुई सीएलजी मीटिंग के निर्णय का दिखा आज असर

निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस थाना परिसर में कल आयोजित हुई सीएलजी मीटिंग के निर्णय का दिखा आज असर,सीआई कैलाश चन्द्र सोनी के द्वारा प्रदत्त निर्देशो के तहत ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई अर्जुन पंडित ने ट्राफिक जवानों के साथ नगर के चिन्हित किये गए पॉइंट्स पर तेज स्पीड और बिना नम्बर वाली मोटरसाकिलो पर कार्यवाही और धरपकड़ करने हेतु पुलिस आई एक्शन मॉड पर,आज चेकिंग के दौरान बिना नम्बर के कई वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गई,साथ ही साथ नगर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों स्कूलो के आसपास अवांछित मूवमेंट्स पर रोक लगाने के लिए सादा वस्त्रों में पुलिस जवानों को अलग अलग टाइमिंग में डिप्लोएड किया गया है,इसी के साथ साथ पुलिस द्वारा फटाखे की आवाज वाले लगे साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलो को तुरंत जप्त करने की मुहिम चला दी गई है,आमजन से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों से जुड़ी सूचना
01477220037 और 9530442115 पर तुरंत देने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा बार बार अपील की जा रही हैं

Related Articles

Back to top button