चित्तौड़गढ़
निम्बाहेड़ा नगर के शासकीय चिकित्सालय को मिली बढ़ी सफलता पहला सर्जरी ऑपरेशन हुआ सफल

निम्बाहेड़ा
निंबाहेड़ा अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ढाई घंटे का मेजर ऑपरेशन कर 3 किलो वजन की गांठ को जावदा निवासी नंदू मेघवाल उम्र 40 के पेट से बाहर निकालने में सफलता अर्जित कर इस प्रकार का पहला ऑपरेशन इस अस्पताल के गायनिक वार्ड में इतनी वजनी गांठ को निकालने का किया गया,वरिष्ठ स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश जैन ने बताया कि पिछले एक साल से इस महिला को पेट दर्द की शिकायत हो रही थी जिसके चलते इसके बच्चे दानी का ऑपरेशन ट्रीटमेंट किया जाना था,इसी दौरान ऑपरेशन कार्य में मिली यह तीन किलो की गीठान को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
ऑपरेशन कार्य में डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, डॉ महिमा पालीवाल, ओटी इंचार्ज कमलेश शेरीवाल,नर्सिंग ऑफिसर रीना तेली, ओटी स्टाफ राजू बुनकर,गेंदमल का भी सहयोग रहा।