राजस्थान

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस टीम की डीजी लाठर ने की हौसला अफजाई, कहा – आपने बढ़ाया पुलिस का मनोबल एटीएस एवं एसओजी एडीजी राठौड़ भी रहे मौजूद

 

निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस कप्तान प्रीति जैन के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों में भय तथा आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपी जैन के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही के दौरान बुधवार को बड़ी सफलता मिली, जिसमें सदर थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत की टीम के हेड कांस्टेबल सुन्दरपाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, नरेश कुमार एवं हरविंदर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की संभावित आतंकी घटना को नाकाम कर दिया। इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को शुक्रवार को जयपुर पुलिस मुख्यालय पर बुलाकर पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर एवं एडीजी अशोक राठौड़ ने हौसला अफजाई की। इस दौरान डीजी लाठर ने निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस की टीम के द्वारा की गई इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पुलिसिंग के माध्यम से राजस्थान पुलिस का मनोबल बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button