नीमच

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने बुधवार 2 नवम्बर को हर्कियाखाल स्थित डॉग सेंटर का निरीक्षण किया

 

नीमच। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने बुधवार 2 नवम्बर को हर्कियाखाल स्थित डॉग सेंटर का निरीक्षण किया व वहां कार्यरत टीम से चर्चा कर अब तक हुई डॉगो की नसबंदी के बारे में जानकारी प्राप्त की, और वहां की व्यवस्था देखी। 

साथ ही वहां कार्यरत टीम को डॉग के लिये पर्याप्त दवाईयां, भोजन आदि व्यवस्था तथा सेंटर पर पर्याप्त सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नपा के उपयंत्री ओपी परमार, अरविंदसिंह आदि भी सीएमओ पाटीदार के साथ थे। मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने निरीक्षण के दौरान नपा के उपयंत्रियों को डॉग सेंटर पर शेड लगवाने व खिड़की-दरवाजे सही करवाने के भी निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button