नीमच

नीमच और जीरन निकाय चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, नीमच में भाजपा 23 सीट, कांग्रेस 14 सहित 3 निर्दलीयों को मिली जीत

नीमच और जीरन निकाय चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, नीमच में भाजपा 23 सीट, कांग्रेस 14 सहित 3 निर्दलीयों को मिली जीत

नीमच। निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतों की गणना में भाजपा ने बाजी मारी है। नीमच और जीरन निकाय चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, नीमच में भाजपा 23 सीट, कांग्रेस 14 सहित 3 निर्दलीयों को मिली जीत।

वहीं नीमच के बहुप्रतीक्षित वार्ड क्रमांक 33 के परिणाम में संतोष चोपड़ा की बहु स्वाति गौरव चोपड़ा विजयी रही।

नीमच नगरपालिका चुनाव में 1 से 40 वार्ड के चुनाव में विजयी प्रत्याशी की सूची

वार्ड 1 में बीजेपी के राकेश किलोरिया विजयी हुए ।
वार्ड 2 में बीजेपी के सोनू केदार राठौर विजयी हुए ।
वार्ड 3 में निर्दलीय से रामचन्द्र धनगर विजयी हुए ।
वार्ड 4 में कांग्रेस में नजबा बी हुसैन विजयी हुई ।
वार्ड 5 में कांग्रेस से ज्योति यादव विजयी हुई ।
वार्ड 6 में भाजपा के दारासिंह यादव विजयी रहे ।
वार्ड 7 में कांग्रेस के सुमित्रा पोरवाल विजयी हुई ।
वार्ड 8 में निर्दलीय दुर्गाशंकर विजयी हुए ।
वार्ड 9 में कांग्रेस के हरगोविन्द दिवान विजयी हुए ।
वार्ड 10 में कांग्रेस से मनीष ओमप्रकाश दीवान विजयी रहे ।
वार्ड 11 में कांग्रेस के भारत सिंह अहीर विजयी हुए ।
वार्ड 12 में भाजपा के जिनेन्द्र जीनू मेहता विजयी हुए ।
वार्ड 13 में कांग्रेस के योगेश प्रजापति विजयी हुए ।
वार्ड 14 में बीजेपी की किरण शर्मा विजयी रही ।
वार्ड 15 में कांग्रेस के अंजना राकेश सोनकर विजयी हुई
वार्ड 16 में कांग्रेस की नजमा इकराम पहलवान विजयी हुई ।
वार्ड 17 में बीजेपी की छाया जायसवाल विजयी हुई ।
वार्ड 18 में बीजेपी के रूपेन्द्र लोक्स विजयी रहे ।
वार्ड 19 में कांग्रेस की बतुल बानो विजयी रही ।
वार्ड 20 में कांग्रेस के रानी हाजीर साबिर मसुदी जीते
वार्ड 21 में कांग्रेस की कविता मोनू लोक्स विजयी हुई ।
वार्ड 22 में भाजपा के अरूण प्रजापति विजयी हुए ।
वार्ड 23 में भाजपा की गुंजन राठौर विजयी हुई ।
वार्ड 24 में भाजपा की वन्दना खण्डेलवाल विजयी हुई ।
वार्ड 25 में भाजपा की रंजना करण सिंह परमाल विजयी हुई ।
वार्ड 26 में भाजपा के मनोहर मोटवानी विजयी हुए ।
वार्ड 27 में भाजपा के धर्मेश पुरोहित विजयी हुए ।
वार्ड 28 में भाजपा के कमल शर्मा विजयी हुए ।
वार्ड 29 में भाजपा के योगेश कविश्वर विजयी हुए ।
वार्ड 30 में बीजेपी की कुसुम अशोक जोशी विजयी हुई ।
वार्ड 31 में निर्दलीय राजेश लालवानी विजयी रहे ।
वार्ड 32 में भाजपा के वीरेन्द्र पाटीदार विजयी रहे ।
वार्ड 33 में भाजपा की स्वाति गौरव चौपड़ा विजयी रही ।
वार्ड 34 में भाजपा की शारदा दीपक पाटनी विजयी हुई ।
वार्ड 35 में भाजपा के आलोक सोनी विजयी हुए ।
वार्ड 36 में कांग्रेस की वीणा बृजेश सक्सेना विजयी हुई ।
वार्ड 37 में कांग्रेस की नसीम उर्फ लप्पो आपा विजयी हुई ।
वार्ड 38 में भाजपा के शशि कुमार कल्याणी विजयी हुई ।
वार्ड 39 में भाजपा के नीरज अहीर विजयी हुए ।
वार्ड 40 में भाजपा की सुशीला विजयी हुई ।

जीरन विजयी रहे प्रत्याशी की सूची

*सागर मंथन न्यूज़*

जीरन। नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण में नगर पालिका नीमच व नगर परिषद जीरन में डाले गए मतों की गणना का कार्य शुरू हो गया है। जीरन के शासकीय बालक उमावि में सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद अब प्रारंभिक रूझान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। जीरन नगर परिषद के 15 वार्डों में 6 में भाजपा तो 6 में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 वार्डों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा।
जीरन नगर परिषद परिणाम-
वार्ड 01 प्रहलाद भील कांग्रेस से
वार्ड 02 रामकरण सागवर्या कांग्रेस
वार्ड 03 यशोदा मधुसूदन बीजेपी
वार्ड 04 गायत्री बबलू की  बीजेपी
वार्ड क्रमांक 5 यशवंत पाटीदार कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 6 मुकेश तावरे बीजेपी
वार्ड क्रमांक 7 भूपेंद्र सिंह कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 8 दिलीप सुथार निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 9 दिलीप भानेज कांग्रेस
वार्ड क्र 10 से पूनमचंद पाटीदार निर्दलीय
वार्ड क्र 11 से संध्या विकास सुथार भाजपा
वार्ड क्र 12 से विनोद पाटीदार भाजपा जीते
वार्ड क्र 13 प्रभा राजेश निर्दलिय
वार्ड क्र 14 किरण किशन अहीरवाल बीजेपी
वार्ड क्र 15 मुकेश पंवार कांग्रेस

Related Articles

Back to top button